Sun. Apr 6th, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 16.08.2020

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाहीblank

विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक तथा प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही

थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -232/2020 धारा 420 IPC व 66D I.T. Act से संबंधित अभियुक्तगण के बारे में जरिए मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्तगण वर्तमान समय में सूरजकुण्ड ओवर ब्रिज गोरखपुर पर मौजूद हैं । उक्त सूचना पर पूर्व में गिरफ्तारी हेतु मामूर पुलिस टीम को साथ लेकर मौंके पर पहुँचा गया तो मुखबीर दूर से खड़े हुए व्यक्तियों के तरफ ईशारा करके हट -बढ गया । खड़े हुए व्यक्तियों से नाम, पता पूछा गया तो अपना नाम 1- मंयक मिश्रा पुत्र मुरलीधर मिश्रा निवासी बनकटा मिश्र, थाना भाटपाररानी, जिला देवरिया वर्तमान पता.. नीरज छावडा के मकान सूरजकुण्ड ओवर ब्रिज के नीचे प्राचीन शक्ति मन्दिर के पीछे मोहल्ला सूरजकुण्ड तिवारीपुर, गोरखपुर 2- शिवम सिंह पुत्र गौतम सिंह निवासी रेनुवा थाना हुसैनगंज, जिला सिवान, बिहार प्रदेश वर्तमान पता…सी-23 सूरजकुण्ड कालोनी थाना तिवारीपुर, जनपद गोरखपुर बताये । नाम, पता, तस्दीक करने के उपरान्त खड़े हुए व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता:-
1- मंयक मिश्रा पुत्र मुरलीधर मिश्रा निवासी बनकटा मिश्र, थाना भाटपाररानी, जिला देवरिया वर्तमान पता.. नीरज छावडा के मकान सूरजकुण्ड ओवर ब्रिज के नीचे प्राचीन शक्ति मन्दिर के पीछे मोहल्ला सूरजकुण्ड तिवारीपुर, गोरखपुर ।
2- शिवम सिंह पुत्र गौतम सिंह निवासी रेनुवा थाना हुसैनगंज, जिला सिवान, बिहार प्रदेश वर्तमान पता…सी-23 सूरजकुण्ड कालोनी थाना तिवारीपुर, जनपद गोरखपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 द्वारिका प्रसाद चौधरी प्रभारी चौकी जेल, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी अतुल चौबे, साइबर सेल सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी गुंजन सिंह, साइबर सेल सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी विशाल राजभर, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी मंजीत सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट——-)

Related Post