ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ
दिनाँक-17-08-020
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायको का होगा कोरोना टेस्ट![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
#लखनऊ- यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से हो रहा है शुरू,
यूपी विधानसभा सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, जाँच पूरी होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही में ले सकते है हिस्सा,
विधान भवन परिसर में तीनों तरह के टेस्ट की सुविधा होगी,
विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है,
सत्र के दौरान भीड़ रोकने के लिए गैलरी पास निरस्त कर दिए गए।
(लखनऊ से विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——)