ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक- 21.08.2020
थाना क्षेत्रान्तर्गत त्रिलोकपुर में दो पक्षों में मारपीट करने वाले 05 अभियुक्तों को विभिन्न धारान्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा,
दिनांक 20-08-2020 को थाना क्षेत्रान्तर्गत त्रिलोकपुर के ग्राम हाथपरा में दो पक्षों में मारपीट हुयी जिसमें थाना त्रिलोकपुर पुलिस बल द्वारा अविलम्ब घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहॉ से एक व्यक्ति को जिला चिकित्सालय रेफर हुआ।उक्त सूचना के आधार पर थाना त्रिलोकपुर में मु0अ0सं0 159/2020, धारा 147, 308, 336, 323 व 504 भादवि0 का अभियोग बनाम 12 नफर पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया गया है । उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु होने पर धारा 302 भादवि0 की बढोत्तरी की गई, घटना को कारित करने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है । किसी प्रकार की लॉ & आर्डर की समस्या नही हैं।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र——-)