Fri. Feb 7th, 2025

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान विपक्ष के हंगामे के बीच बोल रहे सीएम,

ब्रेकिंग अपडेट/लखनऊ
दिनाँक-22-08-020

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान विपक्ष के हंगामे के बीच बोल रहे सीएम,blank

5 अगस्त 2019 में इस के अंदर सत्ता लोलुप राजनीति की एक बड़ी गलती का,

परिमार्जन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर की,

धारा 370 को सदैव के लिए समाप्त करके आतंकवाद की ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम किया – सीएम,

गणेश चतुर्थी की सभी को बधाई – सीएम,

कोरोना काल में सदन चल रहा- सीएम,

अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू -सीएम,

यूपी के लिए ये एक गौरव का विषय- सीएम,

पीएम,गृह मंत्री को हृदय से बधाई – सीएम,

492 वर्षों से इसका इंतजार था – सीएम,

हम सब बहुत सौभाग्यशाली है – सीएम,

प्रभु राम की ताकत को विश्व ने समझा- सीएम,

कुछ लोग अंदर की कुंठा दबा नहीं पाए- सीएम,

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वसम्मत से आया- सीएम,

रोम की भाषा बोलने वाले राम – राम बोल रहे- सीएम,

राम का नाम किसी भी नाम से लें उद्धार होगा- सीएम,

फिर वो परशुराम के नाम पर ही क्यों न हो- सीएम,

परशुराम के नाम में भी राम का नाम- सीएम,

आज लोग जाति की राजनीति कर रहे हैं- सीएम,

ये लोग जातिवाद का झंडा ऊंचा कर रहे- सीएम,

लोग तिलक – तराजू के नाम जहर घोलते थे- सीएम,

अब राम – राम , परशुराम का जाप कर रहे- सीएम,

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र…..)

Related Post

You Missed