ब्रेकिंग न्यूज़/अपडेट लखनऊ
दिनाँक-22-08-020
टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल
सेन्टर को और प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिये,
सभी जिलाधिकारी एवं सी0एम0ओ0 कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेन्टर के प्रभावी संचालन के सम्बन्ध में प्रतिदिन समीक्षा करें: मुख्यमंत्री,
मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय को इण्टीग्रेटेड कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर के प्रभावी संचालन की माॅनीटरिंग किये जाने के निर्देश,
लखनऊ एवं कानपुर नगर में कोविड-19 के सम्बन्ध में विशेष फोकस दिये जाने के निर्देश,
कोविड टेस्ट की संख्या 01 लाख 24 हजार तक पहुंची,
होम आइसोलेशन में सिर्फ एसिम्टोमेटिक रोगियों को ही रखा जाए तथा लक्षण पाये जाने या
गम्भीरता बढ़ने पर उन्हें तुरन्त कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाए,
कोविड-19 के संदिग्ध तथा अन्य मरीजों के परिवार के सभी सदस्यों की टेस्टिंग शीघ्र सुनिश्चित की जाए,
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक की,
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र….)