ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-22 अगस्त 2020
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कोविड-19 कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण
सू०वि०, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कोविड-19 के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया।साथ ही कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की।तैनात अधिकारियों- कर्मचारियों के उपस्थिति की जांच किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी तथा सेंटर के प्रभारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सेंटर में प्रत्येक पाली में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति अवगत कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जो कोरोना पॉजिटिव है उन्हें होमआइसोलेशन वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य काउंसलिंग के प्रभारी को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम से फोन करके जानकारी प्राप्त करेंगेऔर उनके स्वास्थ्य के बारे में समय पूरा ख्याल रखें तथा उनका हौसला बढ़ाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि काउंसलिंग के दौरान यह भी जानकारी प्राप्त करें कि उन्हें कौन-कौन सी दवा दी जा रही है। साथ ही यह भी जानकारी लें कि काढ़ा दिया जा रहा है कि नहीं।
उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों से यह जानकारी प्राप्त करें कि आईवर मेकटिन हाईड्राक्सीक्लोरोक्वीन एवं डाक्सीसाइक्लेन दवा दी जा रही है अथवा नहीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने यूपी कोविड-19 ट्रैक्स पोर्टल की विस्तृत जानकारी लिया तथा निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन पॉजिटिव पाए गए, मरीजों का उसी दिन फैसिलिटी एलॉटमेंट करना सुनिश्चित करें, साथ ही उनके संपर्क में आए हाई एवं लो रिस्क कांटेक्ट की ट्रेसिंग करके 24 घंटे मैं पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें।
इसके साथ-साथ सभी का सेंपलिंग कराना भी सुनिश्चित करें उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके डोर टू डोर सर्विलांस एवं सेंपलिंग की समीक्षा करें।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र….)