ब्रेकिंग न्यूज़/यूपी
दिनाँक-26-08-020
बीजेपी ने सैयद जफर इस्लाम को राज्यसभा सीट के लिए बनाया उम्मीदवार
लखनऊ:- बीजेपी ने सैयद जफर इस्लाम को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव होना है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. अब खाली सीट से बीजेपी ने जफर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है. राज्य विधानसभा में बीजेपी भारी बहुमत में है, ऐसे में उनकी जीत तय है। जफर इस्लाम बीजेपी के प्रवक्ता हैं. टीवी चैनलों पर डिबेट में अकसर बीजेपी का बचाव करते दिखते हैं. राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम करते थे. मोदी की राजनीति से प्रभावित होकर जफर इस्लाम ने बीजेपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र)