उत्तरप्रदेश में विधानसभा की 8 खाली सीटों पर दावा ठोकने पहुंचें दो प्रत्याशी
भले ही चुनाव का अता-पता नहीं पर विधानसभा की 8 सीटों पर प्रत्याशी अपना दावा ठोकने लगें हैं |
इसमें 2 प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं, धनंजय सिंह और दूसरे हैं संजय निषाद तो इन दोनों ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से आज मुलाक़ात कर “जौनपुर” में खाली हुई सीट (स्वर्गीय पारस नाथ यादव की) मल्हनी पर अपना दावा ठोका है |
सूत्रों से ख़बर है की धनंजय सिंह प्रबल दावेदार हैं |
(लखनऊ से डॉ विरेन्द्र की रिपोर्ट)