ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 03-09-2020
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना ढेबरूआ, शोहरतगढ़ , चिल्हिया व चौकी बढ़नी का किया औचक निरीक्षण, 31 पुलिसकर्मियों के वाहनों का चालान कर किया लाइन हाजिर
आज दिनांक 03-09-2020 को विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना ढेबरूआ, शोहरतगढ़, चिल्हिया व चौकी बढ़नी का औचक निरीक्षण किया गया | सर्वप्रथम महोदय द्वारा इन थानों पर स्थापित कोविड-19 हेल्प डेस्क की व्यवस्था देखी ।
निरीक्षण के दौरान थाना शोहरतगढ़ में 01 पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाता हुआ पाया गया तथा अन्य 30 पुलिसकर्मियों ( बढ़नी चौकी से 01, ढेबरूआ से 09, शोहतगढ़ से13 व चिल्हिया से 07) के मोटर साइकिल में आगे की तरफ रजिस्ट्रेशन नं. अंकित होना नहीं पाया गया । इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन सभी वाहनों (30 वाहन) का ई-चालान करवाया गया एवं इस संबंध में पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न करने के कारण उपरोक्त समस्त 31 पुलिसकर्मियों को अग्रिम आदेश तक पुलिस लाइन में ड्यूटी हेतु सम्बद्ध किया गया है । इन सभी पुलिस कर्मियों को आगामी शुक्रवार को होने वाले अर्दली रुम में प्रस्तुत करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आदेशित किया गया ।
तदोपरान्त महोदय द्वारा कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष/ बैरक/ संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये | थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष थाना ढेबरूआ, शोहरतगढ़ व चिल्हिया को निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा मेस में काढ़ा बनाने व सभी कर्मियों को काढ़ा नियमित रूप से पीने तथा नियमित गर्म पानी से गरारे करने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा थाने/चौकी पर नियुक्त कर्मचारीगण को किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने तथा समस्या का समाधान न होने पर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने/संज्ञान में लाने हेतु बताया गया ।
(प्रो-सेल की प्रेस विज्ञप्ति द्वारा….)
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)