Tue. Apr 1st, 2025

ग्राम पंचायत भूपतजोत में जिलाधिकारी एवम मु0वि0अ0 के निर्देशानुसार स्वयं सहायता समूह का किया जा रहा गठन

सिद्धार्थनगर 08 सितम्बर 2020

ग्राम पंचायत भूपतजोत में जिलाधिकारी एवम मु0वि0अ0 के निर्देशानुसार स्वयं सहायता समूह का किया जा रहा गठनblank blank

द हेल्पिंग हैण्ड ट्रस्ट संस्था के संस्थापक शाश्वत राज ने बताया है कि शासन द्वारा चिन्हित विकास खण्ड खेसरहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भूपतजोत में जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है। इससे ग्राम वासियो को भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलेगा और ग्राम पंचायत भूपतजोत को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बनाने में ग्राम वासियो का सहयोग मिलेगा।

Related Post