सिद्धार्थनगर- दिनांक 09-09-2020
585 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोली) के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा गया न्यायालय व जेल
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में, श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 09/09/2020 को शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा द्वारा दो शातिर नकबजन को एक अदद हीरो होन्डा स्पलेंडर मोटरसाइकिल काले रंग की रजि0 सं0 UP 47 X 3699 व 585 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोली) के साथ गिरफ्तार कर, अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि0 में गिरफ्तार कर न्यायालय व जेल रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01- अब्दुल मोतलबी पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम-गुधरा थाना तुलसीपुर, जनपद-बलरामपुर ।
02- साबिर पुत्र नाजिम अली निवासी ग्राम-गुधरा थाना तुलसीपुर, जनपद-बलरामपुर ।
*बरामदगी का विवरण-*
01- एक अदद हीरो होन्डा स्पलेंडर मोटरसाइकिल काले रंग की रजि0 सं0 UP 47 X 3699,
02- 585 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोली) ।
*अभियुक्त अब्दुल मोतलबी पुत्र अब्दुल रहीम का आपराधिक इतिहास-*
01- मु0अ0सं0 22/19 धारा 457, 380 411, थाना गौरा जनपद बलरामपुर ।
02- मु0अ0सं0159 /19 धारा 3 (1)गंगेस्टर एक्ट थाना ढेबरूआ ।
03- मु0अ0सं0 49/19 धारा 457, 380, 411, 413 थाना ढेबरूआ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- मु0अ0सं0 75/9 धारा 457 380 411 413 थाना ढेबरूआ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- मु0अ0सं0 64 /19 धारा 457 380 411 413 थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- मु0अ0सं0 36 / 9 धारा 457 380 411 413 थाना त्रिलोकपुर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- मु0अ0सं0 496/11 धारा 457 380 411 थाना गौरा, जनपद बलरामपुर ।
08- मु0अ0सं0 881/11 धारा 457 380 411 418 थाना तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर ।
09- मु0अ0सं0 47/12 धारा 3(1) गैंग्स्टर एक्ट थाना गौरा, जनपद बलरामपुर ।
10- मु0अ0सं0 354/15 धारा 323 504 506 427 थाना तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर ।
11- मु0अ0सं0 413/13 धारा 457 380 411 413 थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर ।
12- मु0अ0सं0 40/16 धारा 457 380 411 थाना गौरा, जनपद बलरामपुर ।
13- मु0अ0सं0 466/16 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना गौरा, जनपद बलरामपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01- उप निरीक्षक लीला यादव थाना गोल्हौरा, जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उप निरीक्षक राम मिलन यादव थाना गोल्हौरा, जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- आरक्षी राजाराम यादव थाना गोल्हौरा, जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- आरक्षी सर्वेश यादव थाना गोल्हौरा, जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)