सिद्धार्थनगर 10 सितम्बर 2020
04 माह के लिए रिसोर्स पर्सन (आपदा प्रबन्धन) के पद पर मानदेय के आधार पर रूपये-30000.0 प्रतिमाह नियत मानदेय व कार्यालय कार्य हेतु वास्तविक यात्रा भत्ता (अधिकतम 2000.00 प्रतिमाह) प र रखे जाने हेतु योग्य, इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से निम्नानसुार निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हैः-
सूनिसेफ द्वारा वित्त पोषित योजनान्तर्गत जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिरिण को सुदृढ़ बनाये जाने की योजनान्तर्गत 04 माह के लिए रिसोर्स पर्सन (आपदा प्रबन्धन) के पद पर मानदेय के आधार पर रूपये-30000.0 प्रतिमाह नियत मानदेय व कार्यालय कार्य हेतु वास्तविक यात्रा भत्ता (अधिकतम 2000.00 प्रतिमाह) प र रखे जाने हेतु योग्य, इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से निम्नानसुार निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हैः- पद की संख्या-01, पदनाम- रिसोर्स पर्सन (आपदा प्रबन्धन), शैक्षिक अर्हता-स्नामक (आपदा प्रबन्धन, सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, अभियांत्रिकी, शहरी नियोजन को वरीयता), तकनीकी अर्हता- ccc (courde on computer concepts) , अनुभव- डाटा कलेक्शन, सैम्पलिंग, एनालिसिस, डाकूमेन्टेशन, रिपोर्ट राइटिंग का अनुभव, आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव, आपदा प्रबन्धन योजना और दिशा-निर्देश तैयार करने या आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित क्षेत्र में कार्य करने का उचित अनुभव, हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग का अनुभव, आयु- अधिकतम 45 वर्ष, आवेदन शुल्क-अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही दिया जाना है। अभ्यर्थी द्वारा साक्षात्कार हेतु आने जाने का खर्च स्वयं वहन किया जायेगा। आवदेन पत्र जमां करने की अन्तिम तिथि-18 सितम्बर 2020, साक्षात्कार की तिथि-24 सितम्बर 2020 पूर्वान्ह 11ः00 बजे, स्थान-कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर, आवेदन पत्र जमां करने का स्थान जिलाधिकारी कार्यालय, सिद्धार्थनगर।
उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त ने अपनी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।