Wed. Jan 15th, 2025

04 बोरी नेपाली मटर मय एक अदद सायकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-दिनांक 10-09-2020

04 बोरी नेपाली मटर मय एक अदद सायकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तारblank

*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक, शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में तहसीलदार सिह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के नेतृत्व मे आज दिनांक 10.09.2020 को चौकी बढ़्नी थाना ढेबरुआ पुलिस द्वारा एक व्यक्ति द्वारा सायकिल से चार बोरी (लगभग 100 किग्रा) नेपाली मटर अवैध रुप बार्डर पार कर लाते गिरफ्तार कर कष्टम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01- बसन्त अग्रहरि पुत्र मुन्नू अग्रहरि निवासी धनौरा बुजुर्ग, थाना ढेबरुआ जनपद-सिद्धार्थनगर ।

*बरामदगी का विवरण-*
01- 01 कुन्तल अवैध नेपाली मटर मय एक अदद सायकिल कुल कीमत रुपया -10000/- ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01- महेश सिह, प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद-सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी अभय नंदन चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद-सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post