सिद्धार्थनगर-दिनांक 10-09-2020
ग्राम प्रधान छगड़ियहवा एवम उनके साथी कयूम से विवाद करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* द्वारा चलाए जा रहे अभियान, अपराध की रोकथाम व थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में, रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के नेतृत्व में विगत रात्रि ग्राम छगड़ियहवा में पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान छगड़ियहवा घनश्याम व उनके साथी कयूम के सर पर स्टंप व लाठी-डंडे से हमला कर दिए थे। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 171/2020 धारा 188/269/270/323/504/506 भादवि0 व 03 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा चोटहिल ग्राम प्रधान राधेश्याम व उनके साथी कयूम को डॉक्टरी हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर भेजा गया । आज दिनांक 10.09.2020 को थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना से संबंधित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-*
1. इसरार अहमद पुत्र अली अहमद निवासी गण छगडियहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. सब्बू पुत्र अनवर अली निवासी गण छगडियहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. कमाल अहमद पुत्र बाबुल्ला निवासी गण छगडियहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उपनिरीक्षक रमाकांत सरोज थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. मुख्य आरक्षी सतीश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. आरक्षी प्रेमचंद्र थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)