Fri. Jan 10th, 2025

ख़बरें फटाफट:-

लखनऊ: सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारी, अब 5 साल तक होगी संविदा पर तैनाती, प्रस्तावित नई व्यवस्था में होंगे पर्मानेंट, 5 साल बाद ही मौलिक नियुक्ति की जाएगी, समूह ख, ग की भर्ती में बदलाव की तैयारी, नई व्यवस्था में छमाही मूल्यांकन होगा, 60% से कम अंक पाने वाले बाहर होंगे,इस दौरान अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे, नया प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।

दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन

कोरोना से पीड़ित थे कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे ,4 दिन से वेंटिलेटर पर थे ।

2 दिन पहले अस्पताल से ही उन्होंने लालू यादव को पत्र लिख कर आरजेडी छोड़ने का एलान किया था

लखनऊ-
यूपी की योगी सरकार ने विशेष सुरक्षा बल का गठन किया ।

SSF के गठन की अधिसूचना जारी हुई ।

SSF को बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार होगा ।घर की तलाशी की पॉवर, सहित अनेक असीमित अधिकारblank

Related Post