लखनऊ – इज आफ डूइंग बिज़नेस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी बैठक आज।
भारत सरकार की तरफ़ से जारी की रैंकिंग में यूपी ने बड़ी छलांग लगायी थी जिसके बाद ये पहली बैठक है ।
बैठक में मुख्य सचिव समेत उद्योग विभाग, एमएसएमई विभाग, लघु सिंचाई ,पर्यटन, स्वास्थ्य,लोक निर्माण, समेत कई विभागों के अधिकारी भी होंगे शामिल ।
यूपी में निवेश को लेकर कुछ बड़ी रणनीति पर लग सकती है मुहर।
अलग अलग विभागों को इज आफ डुइंग बिज़नेस के तहत टार्गेट देने पर भी होगी चर्चा ।
राज्य के सभी विभागों में बिज़नेस रिफार्म एक्शन प्लान के तहत अभी तक 63 सुधार के कार्यक्रमों को लेकर भी अधिकारियों को सीएम देंगे दिशा निर्देश ।
12 बजे से होगी इज आफ डुइंग को लेकर बैठक लोक भवन में होगी।
(न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कोऑर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)