Wed. Jan 8th, 2025

तहसील समाधान दिवस में सभी की थर्मल स्कैनिंग/सोशल डिस्टेसिंग के साथ तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 15 सितम्बर 2020

तहसील समाधान दिवस में सभी की थर्मल स्कैनिंग/सोशल डिस्टेसिंग के साथ तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम हुआ सम्पन्नblank blank blank

शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।

तहसील बांसी में जिलाािधकारी दीपक मीणा, की अध्यक्षता तथा अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस में सभी की थर्मल स्कैनिंग की गयी तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

तहसील बांसी में आयोजित तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, षिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाािधकारी दीपक मीणा तथा उपजिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा द्वारा किया गया।

जिलाािधकारी दीपक मीणा ने तहसील समाधान दिवस बांसी में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित/त्वरित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता को पर्ची दी जाए तथा शिकायत का निस्तारण करने के पश्चात शिकायतकर्ता से फोन पर निस्तारित की गयी शिकायत के संबध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

तहसील समाधान दिवस के आयोजन के इस अवसर पर कुल 65 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-21, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-26, विकास से सम्बन्धित-04, नगर पालिका बांसी-01, विद्युत-02, पूर्ति-02, पी0डब्ल्यू0डी0-01, कृषि विभाग-01 तथा अन्य-07 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए।

तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिष्चित करने हेतु निर्र्देिषत किया गया।

तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, डी.पी.आर.ओ. आदर्श, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञान प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, तहसील बांसी क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post