सिद्धार्थनगर 21 सितम्बर 2020
कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई सम्पन्न
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने कोरोना सैम्पल की टेस्टिंग कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो कोरोना पॉजिटिव है और उन्हे होम आइसोलेट किया गया है, उन होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को कंट्रोल रूम से फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके डोर टू डोर सर्विलांस एवं सेंपलिंग की समीक्षा करें और 10 होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों से फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें।
कोविड-19 की आर0 टी0 पी0 सी0आर0, ट्रू-नाट मशीन एवं एण्टीजन किट की उपलब्धता तथा कराये गये टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी विन्दुओं पर खुद मानीटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा, डाॅ0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 प्रशान्त अस्थाना, डा0 समीर सिंह तथा अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)