Fri. Jan 10th, 2025

मोटरसाइकिल से 02 बोरी मटर कुल 1 कुंटल नेपाल राष्ट्र में बिक्री हेतु अवैध तस्कर को गिरफ्तार करके कस्टम अधीक्षक ककरहवा सिद्धार्थनगर को किया सुपुर्द

सिद्धार्थनगर/दिनांक 21-09-2020

मोटरसाइकिल से 02 बोरी मटर कुल 1 कुंटल नेपाल राष्ट्र में बिक्री हेतु अवैध तस्कर को गिरफ्तार करके कस्टम अधीक्षक ककरहवा सिद्धार्थनगर को किया सुपुर्दblank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चिल्हिया पुलिस बल द्वारा दिनांक 20.09.2020 को सहदेव यादव पुत्र रामानंद यादव ग्राम सेमरा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर व अरशद अहमद पुत्र जमीर ग्राम बजहा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर परईया पुल पर अवैध रूप से 02 बोरी मटर कुल 1 कुंटल तथा मोटरसाइकिल यूपी 55 एक्स 4774 पर लादकर नेपाल राष्ट्र में बिक्री हेतु अवैध तस्करी के रूप में ले जा रहा था जिसे धारा 11 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार करके कस्टम अधीक्षक ककरहवा सिद्धार्थनगर को सुपुर्द किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
01- उपनिरीक्षक रवि कांत मणि थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- कांस्टेबल रामायनधर दुबे थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post