Fri. Jan 10th, 2025

नेपाल से तस्करी कर रहे 10 बोरा नेपाली मटर दाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर धारा 011कस्टम अधि०के तहत की कार्रवाई

दिनांक 22-09-2020

नेपाल से तस्करी कर रहे 10 बोरा नेपाली मटर दाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर धारा 011कस्टम अधि०के तहत की कार्रवाईblank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर नगर के आदेश के अनुपालन में तथा मायाराम ‌वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक, शोहरतगढ के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा पर सामानों की तश्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी, कोटिया थाना शोहरतगढ मय हमराही हे०का०राजेनदर यादव हे०का०राममिलन पासवान व का०संदीप यादव का०अशोक यादव का०राजू यादव के साथ रोकथाम एवं प्रचार प्रसार कोरोना संक्रमण एवं रोकथाम तस्करी हेतु चौकी क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ तस्कर सुरजी गाव के उत्तर तरफ नो मैन्स लैंड ईन्डो नेपाल सीमा पर नेपाल से मटर की दाल तस्करी कर भारत सीमा में बाग में एकत्रित किये है इस सूचना पर सुरजी गांव के उत्तर बाग में पहुंचा तो बाग में 10 बोरा नेपाली मटर दाल इकठ्ठा कर किसी साधन के इन्तजार में बैठे थे कि हम पुलिस वालों को देखकर नेपाल सीमा पार कर नेपाल में भाग गये मौके पर 10 बोरा नेपाली मटर की दाल मौके पर बरामद हुयी जिसका वजन करीब 250kg है बरामद दाल को पुलिस कब्जा में लेकर समय 9:30बजे अन्तर्गत धारा 011कस्टम अधि०के तहत कार्रवाई की गयी ।

बरामदगी-
10 बोरा नेपाली मटर दाल वजन करीब 250 kg

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
उप निरीक्षक सुर्य प्रकाश सिंह प्रभारी चौकी कोटिया
हे0का0 राजेंद्र यादव,
हे०का०राममिलन पासवान,
का0 संदीप यादव
का०अशोक यादव
का० राजू यादव पुलिस चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ सिध्दार्थ नगर

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post