Wed. Jan 8th, 2025

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का 65 साल की उम्र में कोरोना संक्रमित होने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ निधन

दिनाँक-23-09-020

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का 65 साल की उम्र में कोरोना संक्रमित होने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ निधनblank

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का 65 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। अंगड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। अंगड़ी के निधन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी उनके घर पहुंचे। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

कर्नाटक के बेलगावी से सांसद सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अंगड़ी ने लिखा था,”आज मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं। डॉक्टरों से सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोरोना के कोई भी लक्षण आने पर टेस्ट करवाएं।

(न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्र)

Related Post