Fri. Jan 10th, 2025

लखनऊ-राजकीय माध्यमिक विद्यालयो में सहायक अध्यपको की होगी पहली बार पारदर्शी ऑनलाइन नियुक्ति, डॉ,दिनेश शर्मा

लखनऊ-राजकीय माध्यमिक विद्यालयो में सहायक अध्यपको की होगी पहली बार पारदर्शी blank blankऑनलाइन नियुक्ति, डॉ,दिनेश शर्मा

चयनित अभ्यर्थियों को 28 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच देना होगा विकल्प,डॉ,दिनेश शर्मा

दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को दी जाएगी वरीयता प्रमुख, डॉ,दिनेश शर्मा

उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार पारदर्शी आनलाइन नियुक्ति एवं पदस्थापन प्रकिया अपनाते हुए लोक सेवा आयोग से सहायक अध्यापकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एनआईसी के माध्यम से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी घर बैठे वेबसाइट (https://seceduonlineposting.up.gov.in) पर अपना आवेदन कर सकते हैं और वेबसाइट में दर्शाए गए रिक्त पदों से अपने पसंद के विद्यालय का चयन कर सकते हैं।

यह वेबसाइट 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जिससे अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों, आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण देख सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में स्थित विद्यालयों के विकल्प का आवेदन 28 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच देना होगा। आगामी 12 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम का लाभ प्राप्त करने के लिए अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों का सत्यापन करते हुए 16 अक्तूबर को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र / पदस्थापन आदेश जारी किया जाएगा।

अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र भी वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक चरण में उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी पर संदेश भेजने की व्यवस्था की गई है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित सूची के अनुसार दिव्यांग श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन में वरीयता दी जाएगी।

इसी प्रकार वह चयनित विवाहित महिला जिनका बच्चा ऑटिस्टिक7 है अथवा 40 प्रतिशत दिव्यांगता है, उनको वरीयता दी जाएगी। जिनके पति-पत्नी भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना अथवा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं। उनको भी वरीयता दी जाएगी।

इसके बाद वे चयनित विधवा-विधुर जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है और एकल अभिभावक हैं। जिनके ऊपर बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी है, उनको भी वरीयता दी जाएगी।

कुल 3317 अभ्यर्थी चयनित हैं लोकसेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर महिला एवं पुरूष संवर्ग के 10,768 पदों का विज्ञापन किया गया था। इसमें आयोग द्वारा विभिन्न विषयों के पुरुष संवर्ग में 1772 और महिला संवर्ग में 1545 समेत कुल 3317 अभ्यर्थियों की स्पष्ट संस्तुति प्रदान की गई है। कला विषय का परीक्षा परिणाम आयोग द्वारा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

सामाजिक विज्ञान एवं हिंदी विषय का परीक्षा परिणाम शीघ्र ही प्राप्त होने वाला है। इन विषयों के अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम प्राप्त होते ही प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा।यहां करें संपर्क पदास्थापन की प्रक्रिया संचालित होने पर अभ्यर्थी अपनी जिज्ञासा के समाधान के लिए मोबाइल नंबर 6387219859 (प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक) एवं ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा)

Related Post