दिनांक 25.09.2020
06 नफर अभियुक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत की गई निरोधात्मक कार्यवाही ![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में तथा मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में,राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सभाशंकर यादव, थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में चिल्हिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.09.2020 को शान्ति व्यवस्था कायम रखने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत 06 नफर अभियुक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)