Wed. Jan 15th, 2025

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाने पर पहुँच कर थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं का निस्तारण

सिद्धार्थनगर-26-09-020

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाने पर पहुँच कर थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं का निस्तारणblank blank blank blank

आज दिनांक-26-09-2020 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के अध्यक्षता में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में जनपद सिध्दार्थनगर के ढेबरुआ थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय शनिवार को थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां पर महोदय ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

महोदय ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताओं से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना-पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे, जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके साथ ही प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

थाना समाधान दिवस के बाद महोदय ने थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने परिसर व कार्यालय की साफ-सफाई का जायजा लिया।

महोदय ने इसके बाद थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आंगतुक रजिस्टर, मालखाना, महिला व पुरूष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली। अभिलेखों के उचित रख-रखाव के लिए उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया। आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता-पूर्वक विनम्र-व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

कार्यालय के निरीक्षण के बाद महोदय ने वहां स्थित मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। मेस में बनने वाले भोजन को साफ व स्वच्छ रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को आदेशित किया। थाने पर खडे माल मुकदमाती वाहनों को दिये गये निर्देशों के अनुरूप् डिस्पोजल कराने के निर्देश जारी किये।

कोविड-19 डेस्क का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने व समय-समय पर हाथों को साफ करने के साथ आपस में उचित दूरी बनाये रखने की हिदायत दी गयी।

थाना समाधान दिवस के बाद महोदय ने बढ़नी (भारत – नेपाल सीमा) बॉर्डर पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

*मीडिया/ सोशल मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*जनपद सिद्धार्थनगर |*

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post