Wed. Mar 12th, 2025

जर्नलिस्टस प्रेस क्लब की बैठक में मुद्दों पर हुआ विचार

आनन्दनगर : जर्नलिस्टस प्रेस क्लब की बैठक में मुद्दों पर विचार

महराजगंज : जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के जिलाअध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसील इकाई फरेन्दा की आवश्यक बैठक रविवार को वन विभाग विश्राम गृह मे जिला कार्यकारिणी के सदस्य विशनुदेव त्रिपाठी व डा० एस पी सहानी के उपस्थिति एवं तहसील अध्यक्ष राकेश अग्रहरि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन गौतम श्रीवास्तव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब के जमीन का क्रय तथा पत्रकार उत्पीड़न पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। जिसमे सभी के सहमति से एक संयुक्त टीम बनाकर फरेन्दा, बृजमनगंज,धानी ब्लाक और कोल्हई नगर मे जाकर विज्ञापन के लिये काम करने का फैसला किया गया।
बैठक मे वरिष्ठ पत्रकार सुधेश मोहन श्रीवास्तव ,प्रदीप अग्रहरि, राकेश सहानी, विनय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, प्रमोद गौड़, जय सिंह, कुलदीप कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, हरिप्रकाश पाण्डेय, मु० सई, हरिनरायन यादव, अभिषेक अग्रहरि, इनामुल्लाह खान, विश्वामित्र मिश्र,शेषमन यादव, महेन्द्र, शिवदयाल गिरी, रमजान अली सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।blank

Related Post