Thu. Apr 3rd, 2025

नगर पंचायत कार्यालय में बड़े धूमधाम से मना भगत सिंह की जयंती

नगरपँचायत कार्यालय पर भगत सिंह की जयंती मनाई गई
आनन्दनगर—-महराजगंज—–नगरपँचायत आनन्दनगर कार्यालय पर नगरपँचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल के अध्यक्षता मे भगत सिंह के जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।उन्होंने कहा कि भगत सिंह देश की आजादी के अपने जान की बाजी लगाई ।आज उनके बलिदान को पूरा देश याद करता है।उनके दिये बलिदान को हम लोगों को याद करना चाहिए ।यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, वरिष्ठ लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता, धीरेंद्र श्रीवास्तव, आशीष जयसवाल, गौरीशंकर यादव, कमलेश शर्मा, ध्रुव वर्मा, राजकुमार मद्धेशिया, कन्हैया, योगेंद्र ,वीरेंद्र सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।blank

Related Post