सिद्धार्थनगर- दिनांक 28.09.2020
अल्प्राजोलम 240 गोली बरामद कर धारा 8/21 NDPS.Act में अभियुक्तगण को रवाना किया जेल
रामअभिलाष त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रदीप कुमार सिहं, क्षेत्राधिकारी सदर सि0नगर के निर्देशन में आज दिनांक 28-09-2020 को राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक मोहाना के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उ0नि0 हरिन्द्र पाठक, उ0नि0 अशोक कुमार दूबे, मय हमराहीयान का0 देशदीपक सिह, का0 हरिकेश यादव, का0 दिनेश चन्द यादव द्वारा मु0अ0सं0-208/2020 धारा 8/21 NDPS.Act. बनाम असिकुल्ला पुत्र मो0 मंजूर निवासी रामपुर टोला परवानीनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से अल्प्राजोलम 240 गोली बरामद किया गया तथा मु0अ0सं0-209/2020 धारा 8/21 NDPS.Act. बनाम राबुल्लाह पुत्र जलालुद्दीन निवासी रामनगर टोला परवानीनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से अल्प्राजोलम 240 गोली बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त को जेल रवाना किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)