Sun. Jan 5th, 2025

दहेज मांगने के अभियोग में वांछित दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-दिनांक 30.09.2020

दहेज मांगने के अभियोग में वांछित दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश* के अनुपालन में तथा मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेंद्र प्रताप सिंह , क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सभाशंकर यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में दिनांक 28.09.2020 को मु.अ.सं. 139/2020 धारा 498A,323,506,304B भा.द.वि. व 3/4 D.P. Act.से सम्बन्धित अभियुक्त 01-सीनू श्रीवास्तव उर्फ मुकेश श्रीवास्तव पुत्र आनंद प्रकाश श्रीवास्तव 02-पूनम श्रीवास्तव पत्नी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव निवासी-बजडा बचडी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.09.2020 को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*अभियुक्त की गिरफ़्तारी मे लगी पुलिस टीम का विवरण*
01-एसओ सभाशंकर यादव
02-कां0 सरोज कुमार यादव
03-कां0 कौशल मौर्या
04-कां0 सत्येंद्र कुमार गौड़

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post