Fri. Jan 31st, 2025

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही

सिद्धार्थनगर-दिनांक 01.10.2020

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा कृत कार्यवाहीblank

*अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन एवम मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30-09-2020 को पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही*

दिनांक 30-09-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन /अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत कुल 84 वाहनों का चालान कर ₹ 71500/-शमन शुल्क वसूल किया गया ।
1- थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0265/2020 धारा- 294 भादवि0 का वांछित अभियुक्त सकिल पुत्र रईस निवासी मड़नी थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
2- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 111/2020 धारा- 147,323,504,506,188,269,270 भादवि0 व 3 महामारी अधि0 व 51ख आपदा प्रबंधन अधि0 के वांछित अभियुक्तों 1-इन्सान अली पुत्र हसमुल्लाह 2-नियासुल्लाह पुत्र इन्सान अली 3-हबीबबुल्लाह पुत्र इन्सान अली 4-राजू पुत्र हसनू 5-साजिमा पुत्री इन्सान अली 6-महीरूननिशा पत्नी इन्सान अली 7-मोटकी पुत्री इन्सान अली निवासी बर्डपुर नं0 4 टोला जुड़ावन जोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
3- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 180/2020 धारा- 323,504,506,188,269,270 भादवि0 व 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधि0 का वांछित अभियुक्तों 1-मनोज कुमार पाण्डेय 2-ज्ञानेन्द्र उर्फ राजन पाण्डेय पुत्रगण कौशलेन्द्र पाण्डेय 3-रवि पाण्डेय उर्फ अंशू 4-धीरज पाण्डेय उर्फ शेरू पुत्रगण दिनेश कुमार पाण्डेय निवासी-महथावल थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय भेजा गया ।
4- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0202/2020 धारा- 498ए,3323,504,506 भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट का वांछित अभियुक्त 1- सैगन पुत्र मुन्नर 2-इसलावती पत्नी सैगन निवासी निबियहवॉ थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
5- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 0204/2020 धारा- 3(1) यूपी गैगेंस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त शमशाद बंजारा पुत्र तेज खॉ उर्फ तेजे निवासी गोपीजोत मोहाना थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post