Fri. Jan 31st, 2025

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा निरंजनपुर बार्डर से 11 कुंटल विदेशी मटर तथा फसादीपुर बार्डर से 17 कुंटल मटर पकड़कर की गई आवश्यक कार्यवाही

सिद्धार्थनगर- दिनांक 15-10-2020blank blank

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा निरंजनपुर बार्डर से 11 कुंटल विदेशी मटर तथा फसादीपुर बार्डर से 17 कुंटल मटर पकड़कर की गई आवश्यक कार्यवाही

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा “अपराध के रोकथाम व अपराधियों” के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.10.2020 को राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक मोहाना के कुशल नेतृत्व में चौकी ककरहवा व एसएसबी टीम द्वारा निरंजनपुर बार्डर से 11 कुंटल विदेशी मटर तथा फसादीपुर बार्डर से 17 कुंटल मटर पकड़ा गया। 11 कस्टम एक्ट के अंतर्गत कार्यवही की गई।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post