सिद्धार्थनगर 16 अक्टूबर 2020
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध हिंसा से रोकथाम हेतु मिशन शक्ति अभियान के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्र विजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में अंबेडकर सभागार में महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध हिंसा से रोकथाम हेतु मिशन शक्ति अभियान के संबंध में बैठक संपन्न हुई
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की यह अभियान महिलाओं तथा बालिकाओं की सहभागिता एवं सुरक्षा पास्को एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों को लागू किए जाने एवं उनका प्रचार प्रसार किया जाना है।
इस अभियान में महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से भागीदारी किया जाना है। यह अभियान जनपद में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 के मध्य चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम तथा उन्हें लाभान्वित जनसामान्य का विवरण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रिपोर्टिंग प्रारूप तैयार किया जाएगा जिसे समन्वय बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से साझा किया जाएगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि इस अभियान का जनपद व ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर पर मोबाइल बैन, ऑडियो, वीडियो, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग अपने आधिकारिक व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया हैंडल पर भी अभियान का जोर शोर से प्रचार प्रसार करें।
इस अभियान के दौरान यदि महिलाओं या बच्चों द्वारा अपने साथ किसी और के साथ हुई हिंसा की शिकायत की जाती है तो जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराएं जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिलंब शिकायतकर्ता को गंभीरता के साथ प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला महिला कल्याण अधिकारी व समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य की उपस्थिति रही।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)