सिद्धार्थनगर 17 अक्टूबर 2020
मुख्य अतिथि प्रभारीमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मिशन शक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्य अतिथि मंत्री श्रम एवं सेवायोजन/प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विशेष सचिव/नोडल अधिकारी सिद्धार्थनगर मंजूलता, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में मिशन शक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ सभी तहसीलों, विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लागों को जागरूक करेगी।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, विशेष सचिव/नोडल अधिकारी सिद्धार्थनगर, जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री एवं सांसद डुमरियागंज को, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी सिद्धार्थनगर को, प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान (नारी सुरक्षा नारी सम्मान) का शुभारंभ शारदीय नवरात्र से किया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक, स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाना है, हम पुरुषों को अपने घर से महिलाओं का सम्मान करना चाहिए तभी हम बाहर जाकर उनका सम्मान एवं सुरक्षा कर सकते हैं। हमें प्रेरणा लेना चाहिए कि हम नारी सम्मान करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति कानून बनाकर उसका कड़ाई से पालन कराती है लेकिन जब तक हम आप लोग जागरूक होकर समाज में अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तब तक ये मिशन सफल नहीं होगा हम सब मिलकर कसम खाते हैं कि अपने घर से महिला का सम्मान करेंगे, उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देंगे। हमारे देश में बहन बेटियों को देवी मां का दर्जा दिया गया है इसलिए हम सब इनका सम्मान करें । आज हम सबको सोच बदल देनी चाहिए बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए।
प्रभारी मंत्री द्वारा सिद्धार्थनगर की शक्ति प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इसके अंतर्गत क्राफ्ट, फोटो, एस्से, स्पीच, वेबसाइट मेकिंग, साइंस, डांस, सिंगिंग, पेंटिंग शामिल है। इस प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹3000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹2000 का पुरस्कार दिया जाए, सांसद डुमरियागंज ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। महिलाओं को सुरक्षा, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में इस अभियान के लिए महिला नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। हमारे जिले में कुछ वर्ष पहले महिलाएं बोलने से घबराती थी आज जो खुले मंच पर बोल रही हैं और आत्मनिर्भर बनने का सपना साकार कर रही हैं ।
मिशन शक्ति का उद्देश्य गांव-गांव, घर-घर व जनमानस को जागरूक करना है इसी से मिशन शक्ति का संकल्प सफल होगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का कार्यक्रम 17 से 25 अक्टूबर 2020 तक का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। मिशन शक्ति अभियान 180 दिन तक चलेगा। जनपद में दिनांक 17 से 25 अक्टूबर 2020 तक सुरक्षा, संरक्षण तथा सशक्तिकरण, दिनांक 10 से 16 दिसंबर 2020 तक महिला, बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, दिनांक 24 से 30 जनवरी 2021 तक कन्या भ्रूण हत्या, यौन अपराध, बाल विवाह, दिनांक 08 से 15 मार्च 2021 तक घरेलू हिंसा व सुरक्षित यात्रा आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा 13 से 22 अप्रैल 2021 को इस अभियान का समापन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन/पुलिस हम सब मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे व लोंगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए ऑडियो, वीडियो वैन ,मूवी ,डिस्प्ले, वेबीनार, नुक्कड़ नाटक, फोक्सो, होर्डिंग, बैनर, पंपलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा प्रभारी मंत्री जी को मोमेंटो भेंट किया गया।
मानव सेवा संस्थान के निदेशक, राजेश मणि त्रिपाठी ने मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए अपने विचार प्रकट किए। अभियोजन अधिकारी श्री दयानंद पटेल एवं महिला इंस्पेक्टर मंजू सिंह द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दिया गया। स्वयं सहायता समूह की मंजू भारती एवं शालू कौशल द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन रितेश पांडेय द्वारा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कार्यक्रम का समापन एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता, एएसपी मायाराम वर्मा, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला महिला कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य अधिकारी एवं जनसामान्य की उपस्थिति रही।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)