Mon. Jan 6th, 2025

एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत की कार्यवाही में 53 शोहदे पकड़े गये

सिद्धार्थनगर दिनांक- 19.10.2020

एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत की कार्यवाही में 53 शोहदे पकड़े गये

जनपद सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम और जनपद के सभी थानो पर गठित टीमों द्वारा आज जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ वाले इलाके और पार्क आदि स्थानों पर पाए गए 53 मनचलों एवं शोहदों पर कार्यवाही की गयी

मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.10.2020 को प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 श्रीमती संध्या रानी तिवारी तथा समस्त थानो की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा मुख्य सड़को, चौराहों आदि पर चेकिंग की गयी। इस दौरान 53 शोहदे पकड़े गये । शोहदो द्वारा माफी मांगने पर भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद छोड़ा गया l
जानपद के विभिन्न कस्बों और गावो मे जागरूकता अभियान चलाया गया |

*एण्टी रोमियों टीम का विवरण*-
01- महिला उ0नि0 श्रीमती संध्यारानी तिवारी प्रभारी एण्टी रोमियो जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी रामविलास एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर।
03- आरक्षी राकेश कुमार यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- महिला आरक्षी अमिता पटेल एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- महिला आरक्षी रिनू एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर।
06- विभिन्न थानो पर गठित एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर |

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post