महराजगंज-19-10-2020
मिशन शक्ति महिला बालिकाओं की सुरक्षा स्वावलम्बन के लिये शुरू की गई/मुख्यमंत्री के पहल के अंतर्गत शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
मिशन शक्ति महिला बालिकाओं की सुरक्षा स्वावलम्बन के लिये शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल के अंतर्गत एएनएम,संगिनी एवँ आशाओं का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा, बनकटी में हुआ।
इस प्रशिक्षण के बाद एएनएम और आशा गाँव-गाँवजागरूकता कार्यक्रम करेगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 हीरा लाल ने कहा कि प्रत्येक महिलाओं को शिक्षा एवँ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है,एचईओ अंजनी कुमार सिंह ने महिलाओं के सम्मान के लिए अपने खिलाफ हो रहे किसी भी तरह का अत्याचार न सहने और तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने की सलाह दिया,पर्वेक्षक रामशरण गुप्ता ने समाज को जागरुक करके महिला पर हो रहे उत्पीड़न को खत्म करने की अपील की।
स्वास्थ्य काउन्सलर विनोद गुप्त ने सभी महिला को सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा,इस अवसर पर बीसीपीएम बबीता शर्मा ने कहा कि प्रत्येक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है।
इस प्रशिक्षण में पूनम गौर,पूजा तोमर,सुशीला शुक्ला रंजना एवँ अन्य एएनएम,आशा संगिनी एवँ आशा बहुएं उपस्थित थी।
(न्यूज़ 17 इंडिया महराजगंज ब्यूरो—-)