सिद्धार्थनगर- 23-10-2020
मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार महिला हेल्प डेस्क आगंतुक कक्ष का वर्चुअल शुभारंभ किया गया
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
मुख्यमंत्री महोदय उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.10.2020 को महिला हेल्प डेस्क और आगंतुक कक्ष का वर्चुअल शुभारंभ किया गया तथा जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क का जनपद के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लोकार्पण किया गया जिसमें प्रत्येक थानों पर थानाक्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति/महिलाये/छात्रायें उपस्थित रही ।
जनपद के सदर कोतवाली थाना पर महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण श्रीमती संजू सिंह, ब्लाक प्रमुख नौगढ़ द्वारा किया गया । दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर सहित राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर व थाना के समस्त अधिकारी कर्माचारीगण मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया । इस अवसर पर जनपद में मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया ।
“मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए निम्न बातो के सम्बन्ध में चर्चा की गयी-
1. Help Line नम्बरों के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया कि कब और किस समय हमें नीचे दिये गये हैल्प लाइन नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता लेनी चाहिये।
• 1090: वीमेन पावर लाइन प्रदेश स्तर,
• 112 : आपातकालीन हैल्प लाइन नम्बर राष्ट्रीय स्तर,
• 181 : महिला हेल्प लाइन नम्बर राष्ट्री स्तर,
• 1076 : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर,
• 108 : आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा राष्ट्रीय स्तर,
• 102 : एंबुलेंस सेवा राष्ट्रीय स्तर,
• 1098 : चाइल्ड लाइन नम्बर राष्ट्रीय स्तर आपातकालीन सेवा।
2. महिला को अपनी समस्या बताने में संकोच करने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस सदैव आपके साथ है।
3. यदि महिला डरेगी तो अपारधियों का मनोबल बढेगा और ये दूसरों को भी परेशान करेंगे।
4. घरेलू हिंसा के संबंध में निडर होकर पुलिस को सूचना दे।
5. महिलाओं को पढ़ाई का समान अवसर प्रदान करें।
6. किसी अन्य महिला को परेशान देखे तो उनकी भी मदद करें या हमारे हेल्प लाइन नम्बरों पर काल करें।
7. किसी लड़की/महिला को कोई किसी भी प्रकार से परेशान करता हो तो उसकी शिकायत हेल्प लाइन नम्बरो के माध्यम से करें, शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)