Tue. Jan 7th, 2025

लेहड़ा मंदिर के मुख्यपुजारी द्वारा डॉ0 सी बी पाण्डेय की टीम को कोरोना सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित

लेहड़ा मंदिर के मुख्यपुजारी द्वारा डॉ0 सी बी पाण्डेय की टीम को कोरोना सम्मान पत्र से किया गया
सम्मानितblank blank

बृजमनगंज-महराजगंज (उ.प्र.)
25/10/2020

आद्रवासिनी लेहड़ा देवी मंदिर में कोरोना काल में सफलता पूर्वक नवरात्रि के पावन त्यौहार में स्वास्थ्य विभाग की टीम केद्वारा मेला ड्यूटी करने के उपरांत लेहड़ा देवी मंदिर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा के चिकित्साधिकारी डॉ0सी बी पाण्डेय को मंदिर के महन्थ पूज्य पंडित देवीदत्त पाण्डेय जी,उत्तराधिकारी पंडित ओमप्रकाश पाण्डेय जी, मुख्यपुजारी पंडित, हरिश्चन्द्र पाण्डेय जी,प्रबंधक पंडित संतोष पाण्डेय जी,सह प्रबंधक पंडित श्री भूपेंद्र पाण्डेय जी द्वारा डॉ0सी बी पाण्डेय की टीम को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
मुख्यपुजारी ने बताया कि डॉ सी बी पाण्डेय की टीम ने दूर दूर से आये श्रद्धालुओं,भक्तों को अच्छी तरह से स्वास्थ्य सेवा दिया है।
स्वास्थ्य टीम में दन्त विज्ञानी प्रवीण प्रकाश,फार्मासिस्ट अवधेश चौबे,एएनएम बबली जयसवाल,सुधा गुप्ता,संगीता चौकीदार मधुसूदन रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया इन तमाम कोरोना योद्धा के जज्बे को सलाम करता है…..)

Related Post