सिद्धार्थनगर 27 अक्टूबर 2020
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के संबध में लोहिया कला भवन में बैठक हुई सम्पन्न![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के संबध में लोहिया कला भवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना डा0 प्रशान्त अस्थाना तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि 01 नवम्बर 2020 से चयनित गांवों में विशेष गोल्डेन कार्ड अभियान चलाकर लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित करे तथा उनका क्लेम जनरेट कराकर लाभ दिलाये। इसके साथ ही साथ नोडल अधिकारी विशेष अभियान के अन्तर्गत जन सुविधा केन्द्रों केे माध्यम से लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)