महराजगंज-29-10-020
वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी तस्कर जंगल को बना रहे वीरान
वन विभाग की मिलीभगत से कटान जोरों पर तस्कर मस्त, विभाग मौन
महाराजगंज जनपद के पकड़ी रेंज के पास विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से जंगल वीरान हो रहे हैं। कई बार सूचना होने के बावजूद भी विभागीय मिलीभगत होने के कारण कान के नीचे जू तक नहीं होते सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर किसके सह पर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से दिन रात एक कर लकड़ी की तस्करी जोरों शोरों पे कर रहे हैं। कई बार सूचनाओं के बावजूद भी विभागीय अधिकारी का ढीला रवैया होने से तस्करों का मनोबल बढ़ गया है। मछली गाँव पुलिस चौकी के बंगल में सागौन के जंगल में फिर कटान हुई बार बार इस बात की सुचना फाॅरेस्टर कुशवाहा को दी जा रही है ।पंरतु इस पर कोई अमल न करते हुए वह जब भी बात करिए तो बताते हैं कि हम क्षेत्र में नहीं थे हम कंटाइन के स्थान वाले क्षेत्र में निगरानी पर थे जो वन कर्मी यहां तैनात है वह कभी भी रात निवास नहीं करता है जिसका नतीजा यह है कि आए दिन हर 2 दिन 3 दिन पर 2 पेड़ 4 पेड़ की कटाई जोरो पर है और माफियाओं के हौसले बुलंद है। वन विभाग कर्मचारी अपने निजी कार्य में मस्त स्थिति यही रही तो कुछ ही दिन में जंगल वीरान हो जाएगा ।
(न्यूज़ 17 इंडिया महराजगंज से विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट)