Wed. Jan 8th, 2025

लखनऊ : यूपी में राज्यसभा चुनाव से जुड़ी अहम खबर

लखनऊ : यूपी में राज्यसभा चुनाव से जुड़ी अहम खबर ।

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन आज ।

आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होंगे 10 सांसद ।

बीजेपी के 8 और सपा-बसपा के एक-एक सांसद होंगे निर्विरोध निर्वाचित ।

बीजेपी से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा होंगे निर्विरोध निर्वाचित ।

सपा से रामगोपाल यादव और बसपा से रामजी गौतम होंगे निर्विरोध निर्वाचित ।

दोपहर बाद निर्विरोध निर्वाचन की होगी अधिकारिक घोषणा।

यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के किए गए थे 11 नामांकन

28 अक्टूबर को स्क्रूटनी में वैध पाए गए थे 10 नामांकन पत्र।

सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का नामांकन हुआ था खारिज।

(लखनऊ से डॉ विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)

Related Post