Sat. Mar 29th, 2025

मौसम और कृषि परामर्श सेवा भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली

*मौसम और कृषि परामर्श सेवा भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्लीblank*

Issued On: 03-11-2020- (Valid Till 08:30 IST of the next 5 days)
*पूर्वानुमान*:-
* आने वाले आगामी पांच दिनों में बारिश का संभावना नहीं है।

*अधिकतम तापमान 30-31 और न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।

अधिकतर पच्छमी हवा औसत 04-10 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।

*सूर्य प्रकाश सिंह*
कृषि मौसम विशेषज्ञ

*अर्जुन सिंह यादव*
मौसम प्रेक्षक

*आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या* ,
*कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर।

*SMS Advisory*-
मौसम को ध्यान में रखते हुए गेंहू की बुवाई हेतू खाली खेतों को तैयार करें तथा उन्नत बीज व खाद की व्यवस्था करें। बीज की मात्रा 100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर।

*Crop Advisory*-
तापमान को ध्यान में रखते हुए किसान चने की बुवाई इस सप्ताह कर सकते है। बुवाई से पूर्व मृदा में उचित नमी का ध्यान अवश्य रखें। छोटी एवं मध्यम आकार के दाने वाली किस्मों के लिए 60–80 कि.ग्रा. तथा बड़े दाने वाली किस्मों के लिए 80–100 कि.ग्रा. प्रति है. बीज की आवश्यकता होती है।

*Horticulture Advisory*-
अमरूद, आम, कटहल और नींबू के लगाने का यह सबसे अच्छा समय है।

*Animal Husbandry advisory*-
पोल्ट्री पक्षियों को खनिज मिश्रण, ताजा और साफ पानी प्रदान करें।

*Notice*-
यह कृषि मौसम सलाह भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के नियमों के अनुसार मौसम और कृषि के विभिन्न विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा हर मंगलवार और शुक्रवार को जारी की जाती है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post