Wed. Mar 12th, 2025

यातायात जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी यातायात सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा व पोस्टर पंपलेट के माध्यम से आम जनमानस को किया जागरूक

सिद्धार्थनगर/दिनांक 07.11.2020

यातायात जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी यातायात सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा व पोस्टर पंपलेट के माध्यम से आम जनमानस को किया जागरूकblank blank blank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07.11.2020 को यातायात माह में चलाये जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के दौरान अछयवर यादव, प्रभारी यातायात सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में यातायात कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के धेन्सा बाजार व चिल्हिया बाजार में नुक्कड़ सभा व पोस्टर पंपलेट के माध्यम से यातायात जागरूकता व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु बताया गया तथा लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट अवश्य धारण करने हेतु जागरुक किया गया ।

(न्यूज़17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post