Thu. Jan 16th, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी की स्टाफ नर्स पर धन उगाही का लगाया आरोप, मरीज (शिकायत कर्ता) ने दिया अधीक्षक को शिकायती पत्र

महराजगंज ब्यूरो-07-11-2020

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी की स्टाफ नर्स पर धन उगाही का लगाया आरोप, मरीज (शिकायत कर्ता) ने दिया अधीक्षक को शिकायती पत्रblank blank

कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के टोला बरगदही निवासी उमेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर स्टाफ नर्स जैतून निशा पर धन उगाही का आरोप लगाया है।

शिकायती पत्र में शिकायत कर्ता उमेश ने लिखा है कि 10 दिन पूर्व वह अपने पत्नी निर्मला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा बनकटी में इलाज के लिए भर्ती कराया था,जो प्रसव पीड़ा में थी। स्टाफ नर्स ने रेफर करने के नाम पर उससे पांच हजार रूपये ले लिए प्रसूता की डिलेवरी नॉर्मल हुई,पीड़ित ने जब रुपये वापस लेने की मांग की,तो स्टाफ नर्स ने पैसा देने से मना कर दिया। पीड़ित ने अधीक्षक को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।इसके पूर्व में एक वीडियो भी वायरल हुआ था इस संबंध में।

महराजगंज से सह-संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट-

Related Post