सिद्धार्थनगर-दिनांक 08.11.2020
चोरों करने वाले गैंग के विरुद्ध ढेबरुआ पुलिस ने किया गैंगेस्टर दर्ज
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के उन्मूलन हेतु चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ द्वारा चोरों के एक संगठित आपराधिक गिरोह के प्रकाश में आने पर दिनांक 07.11.2020 को इस गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया । उल्लेखनीय है कि माह अगस्त में इन अभियुक्तों द्वारा ग्राम बढ़नी में ही पुष्पेंद्र सक्सेना के घर में घुसकर चोरी की गई थी और सोने तथा चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिया गया था । इन सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है और वर्तमान में यह सभी अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध हैं। इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही संपादित की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग*- मु0अ0सं0 294/2020 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
01- शंकर मोदनवाल पुत्र बजरंगी मोदनवाल, निवासी वार्ड नंबर 10 गोला बाजार कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02-राम बहादुर यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी वार्ड नंबर 4 भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- फैयाज अहमद उर्फ बटलर पुत्र कल्लू उर्फ समसुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 11 गोला बाजार कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- किशन वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 पश्चिम पोखरा कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)