Thu. Jan 16th, 2025

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति की समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण का पालन करते हुए समीक्षा बैठक आयोजित

गोरखपुर-08-11-020

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति की समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण का पालन करते हुए समीक्षा बैठक आयोजितblank

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उ०प्र०) गोरखपुर के कार्यकारिणी एवं सक्रिय सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आज दिनांक 08 नवम्बर, 2020 दिन-रविवार को कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी, सेंट्रल बैंक के पीछे, बशारतपुर, गोरखपुर स्थित मॉडर्न हेरिटेज एकेडमी के सभागार में आयोजित की गयी। गोरखपुर जनपद व मुख्यतः बशारतपुर व निकटवर्ती क्षेत्र के स्थानीय सदस्यगण शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तथा कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के उपायों के साथ उक्त समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किये।

पूर्व के बैठकों के निर्णयानुसार आगामी 20 दिसंबर को समिति के अष्टम ‘स्थापना दिवस समारोह एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन’ शहर गोरखपुर के सिविल लाइन्स स्थित गोकुल अतिथि भवन में आयोजित किए जाने का निर्धारण किया गया है।
बैठक में उक्त समारोह के अवसर पर समिति द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों हेतु योग्यतम के नामांकन पर विचार के साथ ही समिति की वार्षिक पत्रिका ‘दिव्य प्रकाश’ के अष्टम संस्करण की प्रकाशन सामग्री हेतु नवीन सदस्यता, विवाह योग्य युवक-युवतियों का वैवाहिक विवरण, जनोपयोगी समसामयिक लेख, कविताएं, विज्ञापन इत्यादि के संकलन पर चर्चा किया गया।
बैठक में रामाधार पाण्डेय, डॉ० श्रीधर मिश्र, श्री अनन्त मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, डॉ० आलोक मिश्र, इं० रजनीश मिश्र, डॉ० अजय पाण्डेय, राकेश पाठक, मयंक, शशांक आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। बैठक की अध्यक्षता शरद चन्द्र पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने किया।

अनन्त मिश्र (संगठन मंत्री)
दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उत्तर प्रदेश) गोरखपुर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post