Mon. Mar 17th, 2025

फैजाबाद-गोरखपुर खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 के संबध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

सिद्धार्थनगर 09 नवम्बर 2020

फैजाबाद-गोरखपुर खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 के संबध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुईblank blank

फैजाबाद-गोरखपुर खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 के संबध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक पुलकित गर्ग एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मि/पी0डी0 को माइक्रों आब्जर्बर की टीम बनाने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने समस्त तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक मीणा ने बताया कि जनपद में 8 मतदेय स्थल बनाये गये है। नामांकन प्रक्र्रिया शुरू हो गयी है।नामांकन की अन्तिम तिथि 12 नवम्बर है, नामांकन पत्रा की जांच 13 नवम्बर को की जायेगी नाम वापसी 17 नवम्बर को तथा 01 दिसम्बर को मतदान होगा तथा मतगणना 03 दिसम्बर को की जायेगी। प्रत्येक मदनान स्थलों पर पीठासीन अधिकारी के रूप में खण्ड विकास अधिकारी को तैनात करने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदेय स्थलों की वीडियोंग्राफी करायी जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी मतपत्र को निर्देश दिया कि मतपत्र प्राप्त कर उसकी काउन्टिंग तथा नम्बरिंग आदि का मिलान कर उसे बूथवार पैकेट तैयार करा ले। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने प्रभारी अधिकारी परिवहन को निर्देश दिया कि किसी भी प्राइवेट अथवा हल्के वाहन नही लगाये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मतदेय स्थलों पर दवा की किट, मास्क, दस्ताना, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था कराने हेतु निर्देश दिया गया। मतदान स्थलों पर 2 गज की दूरी का पालन करायेंगे।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post