Thu. Apr 3rd, 2025

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,एक पिकअप अवैध लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज/ब्यूरो
09-11-2020

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,एक पिकअप अवैध लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तारblank blank blank

महराजगंज जिले के फरेन्दा वन क्षेत्र के खुर्र्मपुर में वन विभाग की टीम को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब बड़ी संख्या में जंगल के पेड़ काट रहे तस्करों को वनप्रभाग की टीम ने रँगे हांथो दबोच लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से एक पिकप गाड़ी पर लदे,बड़ी संख्या में बेसकीमती लकड़ी के बोटे बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों तस्कर खुर्र्मपुर वनटांगिया गांव के रहने वाले हैं।मुखबिर की सूचना पर फरेन्दा एस डीओ ने आज तड़के फरेन्दा वन क्षेत्र खुर्र्मपुर बिट नम्बर चार से पेड़ काटने के बाद पिकप पर लाद रहे थे, तभी गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को वन अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज़ कर जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी के मौके पर रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव फॉरेस्टर अरुण सिंह हरिकेश ,सुमित कुमार यादव ,दिनेश कुमार, रंपत सहित मौजूद रहे।

न्यूज़ 17 इंडिया महराजगंज से सह संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…

Related Post