Sun. Mar 16th, 2025

एटीएम बदल कर जालसाजी करने वाले अभियुक्त को डुमरियागंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से निम्नलिखित बस्तुएं बरामद

सिद्धार्थनगर- दिनांक 10.11.2020

एटीएम बदल कर जालसाजी करने वाले अभियुक्त को डुमरियागंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से निम्नलिखित बस्तुएं बरामदblank blank

एटीएम बदल कर जालसाजी करने वाले अभियुक्त को डुमरियागंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद कट्टा, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, रू0 25000/- नकद, एक अदद मोबाइल फोन एवं पाँच अदद अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड बरामद ।

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में तथा कृष्ण देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के नेतृत्व में दिनांक 06.11.2020 को वादी श्री सलाहुद्दीन पुत्र अलाद्दीन निवासी लोहरौली थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर का एटीएम बदल कर पैसा निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/2020 धारा 419,420,379 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमें आज दिनांक 10.11.2020 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा पुत्र श्री रामनाथ वर्मा साकिन पिकौरा रामपुर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर पास से एक अदद कट्टा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, रू0 25000/- नकद, एक अदद मोबाइल फोन, 05 अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंक के बरामद हुए जिसपर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 236/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को न्यायालय /जेल हेतु रवाना किया गया । जालसाजी में शामिल अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
01- अशोक कुमार वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी पिकौरा रामपुर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा ।

*बरामदगी का विवरण*
01- एक अदद कट्टा 12 बोर
02- दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
03- रू0 25000/- नकद
04- एक अदद मोबाइल फोन
05- पाँच अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंको के

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-*
01- कृष्ण देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 रिंकू तिवारी, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- उ0नि0 पारसनाथ सिंह , थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- मु0 आरक्षी राम सिंह , थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
05- मु0 आरक्षी महेन्द्र यादव, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- आरक्षी आनन्द चौरसिया, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post

You Missed