Wed. Mar 12th, 2025

लक्ष्मीपुर :- टूटे ईंट से बेखौफ पैसिया ललाइन गाँव में सड़क बना रहा प्रधान प्रतिनिधि ,सचिव से लेकर प्रधान प्रतिनिधि तक बंदरबांट कर रहे बजट का

लक्ष्मीपुर :- टूटे ईंट से बेखौफ पैसिया ललाइन गाँव में सड़क बना रहा प्रधान प्रतिनिधि ,सचिव से लेकर प्रधान प्रतिनिधि तक बंदरबांट कर रहे बजट काblank blank blank blank blank

टूटे ईंट से बेखौफ पैसिया ललाइन गांव में सड़क बना रहा प्रधान प्रतिनिधि – सचिव से लेकर प्रधान प्रतिनिधि तक बजट का बंदरबांट
प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों में भले ही विकास कार्यों के लिए प्रर्याप्त मात्रा में बजट देकर गांव का बिकास करना चाह रही है ।लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर गांव में नियुक्त सचिव तक सरकारी खजाने को बंदरबांट करने में लगा हुआ है ।यंहा तक शासन ने पारदर्शिता पूर्ण मानक के अनुसार ही जिम्मेदारो को विकास कार्य के लिए फरमान जारी किया है । लेकिन जिले से लेकर स्थानीय स्तर के अधिकारी कोरम्म पुरा करते हुए मानक के विपरित हुए कार्य पर अपना मुहर लगा देते हैं ।जिससे बजट का बंदरबांट हो जाता है ।जिसका नजारा लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में टूटे ईंट से हो रहे खड़ंजा मांर्ग से देखने को मिल रहा है ।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव पैसिया ललाइन गांव में सासन के द्वारा जारी बजट से गांव के लोगों को चलने के लिए प्रकाश के घर से लेकर सन्नी के घर तक गांव के अंदर खड़ंजा मांर्ग का निर्माण प्रधान प्रतिनिधि चैतन प्रसाद व प्रधान विमला देवी व सचिव संतोष कुमार के द्वारा कराया जा रहा है ।
सचिव संतोष कुमार के अनुसार एक लाख पच्चीस हजार रूपए के लागत से खड़जा मांर्ग बन रहा है । लेकिन इस खंड़जा मांर्ग के निर्माण में मानक के विपरीत निम्न स्तर का टूकड़ा ईंट से कराया जा रहा है ।जिसके संबध में गांव के जहरूददीन समेत तमाम लोग खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर सुधीर कुमार पांडेय व ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव संतोष कुमार से किया ।लेकिन ईंट के गुणवत्ता को देखने तो पंहचे । लेकिन निम्न स्तर के टुकड़े ईंट से ही प्रधान प्रतिनिधि से लेकर नियुक्त सचिव खड़ंजा निर्माण कराने में मस्त हैं । गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारी मौन है ।
इस संबध में ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव संतोष कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है ।टूकड़ा ईंट को हटवा दिया जाएगा।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post