दिनाँक/12/11/020
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू राशन कार्ड से आधार कार्ड जोड़े जाएंगे पूरे देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से मिलेगा राशन
भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत खाद्य सुरक्षा में लाभ प्राप्त कर रहे परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड राशन कार्ड से सीडिंग करने का कार्य शुरू हो गया है ।एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड अंतर्गत आधार सीडिंग सत्यापन कार्य ईमित्र कियोस्क के माध्यम से किया जा रहा है ।इस संबंध में पुष्कर क्षेत्र के ग्रामीण /शहरी नागरिक बिना समय व्यर्थ किए अपने राशन कार्ड में सम्मिलित सभी सदस्यों की आधार कार्ड की सीडिंग व सत्यापन कार्य करवाने हेतु नजदीकी मित्र की ओर से संपर्क कर सीडिंग कार्य संपादित करा सकते हैं वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लागू होने के उपरांत कोई भी उपभोक्ता पूरे देश में किसी भी राज्य के उचित मूल्य दुकानदार से राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकेगा।उक्त योजना से प्रवासी मजदूरों दूसरों राज्यों एंव जिलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों विभिन्न कारणों से स्थाई या अस्थाई रूप से पलायन करने वाले परिवारों को उसी जगह राशन सामग्री प्राप्त हो सकेगी। सीडिंग कार्य मे उचित मूल्य के दुकानदारों तथा ईमित्र संचालकों की मुख्य भूमिका होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी एवं उचित मूल्य दुकानदार की सहायता से गांव में स्थित या नजदीकी ई मित्र के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं ।आधार कार्ड सीडिंग का कार्य शुरू हो चुका है । एसडीएम ने बताया की कि जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड किन्हीं कारणों से अभी तक नहीं बने वह आधार पंजीयन केंद्र से आधार बनाकर फिडिंग का कार्य हो चुका है ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)