Thu. Jan 9th, 2025

जनपद में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर के स्थलीय सत्यापन के लिए गठित कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण किया

सिद्धार्थनगर-18-12-020

जनपद में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर के स्थलीय सत्यापन के लिए गठित कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण कियाblank

आदेश संख्या–43 दिनांक 03-10-2020 के द्वारा जनपद में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर के स्थलीय सत्यापन के लिए गठित कमेटी (मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, इण्डो-नेपाल सडक परियोजना एवं अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग) के द्वारा आज दिनांक 18-11-2020 को प्रातः 11-00 बजे से निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में निर्माणाधीन प्रत्येक विंग की विस्तृत समीक्षा की गयी। सभी विंग में निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया तथा सभी निर्माण कार्य अभी तक लगभग 45-50 प्रतिशत तक पूर्ण है। कार्य को पूर्ण होने की तिथि की जानकारी कराने पर मौके पर उपस्थित परियोजना प्रबन्धक के द्वारा बताया गया कि कार्य को पूर्ण करने की तिथि जुलाई, 2021 निर्धारित है। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाबद्ध ढग से कार्य करते हुए निर्धारित समय–सीमा तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सभी कार्य समयबद्ध तरिके से सम्पन्न हो सके इसके लिए प्रतिदिन का वर्क प्लान बनाकर निर्माण कार्य की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये गये।
उक्त भवन में पेयजल की आपूर्ति के लिए निर्माण हो रहे पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया, टंकी का निर्माण कार्य अभी अभी आरम्भ पाया गया। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया की यह सुनिश्चित करे कि टंकी के निर्माण कार्य को भी अन्य कार्यो के साथ ही पूर्ण करा लिया जाय। वेस्टेज वाटर के प्रबन्धन की जानकारी कराने पर मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि भवन के बाउन्डी के बाहर स्थित नाले में प्रबन्ध कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि यह दिखवा ले कि नाले पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न हो, ताकि भविष्य में जल निकासी में किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न होने पाये।
उक्त के अतिरिक्त सहायक अभियन्ता के द्वारा परिसर के अन्दर से गुजर रहे विद्‍युत के तार के विस्थापन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि विद्‍युत विभाग से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार विस्थापन की कार्यवाही करायी जाय।
निर्माण कार्य में लगे श्रमिको की संख्या की जानकारी कराने पर बताया गया कि लगभग 510 मजदूर अभी कार्य कर रहे है। त्यौहार के कारण कुछ मजदूर घर चले गये है, जिनकी 01 सप्ताह बाद आने की सम्भावना है। उक्त भवन निर्माण में कार्य कर रहे श्रमिकों के श्रम विभाग में पंजियन की जानकारी कराने पर स्पष्ट उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि वर्तमान समय में शासन के द्वारा श्रमिको का पंजियन निःशुल्क किया जा रहा है। अतएव यह सुनिश्चित कराया जाय कि सभी श्रमिको का पंजियन श्रम विभाग में हो जाय तथा इसी अद्‍यतन स्थिति से 01 सप्ताह में अवगत भी कराये।

News 17 india edited in chief vijaykumar mishra

Related Post